Q. 21) हरियाणा फिल्म नीति के तहत परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए शासी परिषद का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) महेंदर सिंह
(B) सुनील बिडलान
(C) सतीश कौशिक
(D) रमेश कुशवाहा
Q. 22) हरियाणा के किस जिले के मंजीत कादयान 36 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को दो बार पार करने वाले देश के पहले पैरा स्वीमर बने है ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) सोनीपत
Q. 23) हरियाणा के किस जिले में 13वीं रैंकिंग ऑफ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D) गुरुग्राम
Q. 24) हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मानदेय 3500 से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है ?
(A) 4500
रुपये
(B) 6000
रुपये
(C) 6500
रुपये
(D) 7000
रुपये
Q. 25) पशुओं की नस्ल सुधार के लिए उनका पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Q. 26) हरियाणा में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और उनका हल तलाशने के लिए कौन सो मंच स्थापित किया गया है ?
(A) सखी मंच
(B) दुर्गा मंच
(C) फुलकारी मंच
(D) आशा मंच
Q. 27) राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) आदित्य चौटाला
(B) रामकृष्ण मेहर
(C) दुष्यंत सिंह चौटाला
(D) सुजीत कैमरी
Q. 28) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक 'जिन ढूंडा तिन पाइयां' का विमोचन किया ?
(A) बाबा रामदेव
(B) महेश नागर
(C) कुलदीप दहिया
(D) ओ पी सिंह
Q. 29) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रथम विश्व युद्घ के अमर शहीद विक्टोरिया क्रास विजेता रिसलदार बदलू सिंह की प्रतिमा का अनावरण किस जिले में किया ?
(A) पानीपत
(B) जींद
(C) झज्जर
(D) हिसार
Q. 30) श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रतीक चिह्न 'लोगो' का अनावरण किसने किया ?
(A) ओमप्रकाश धनखड़
(B) अनिल विज
(C) सुरेन्द्र मान
(D) कैप्टन अभिमन्यु
Visit Part 2 (11 to 20) Click Here
0 comments:
Post a Comment